हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और मर्दाना शक्ति को बढ़ने वाली की जानकारी को लेकर और उस दवा का नाम है माजून सालब आपको इस आर्टिकल से आखिर ये माजून सालब है क्या इसके फयदे क्या क्या है इस दवा को कोण इस्तेमाल कर सकता है ये दवा में क्या क्या डाला जाता है ये माजून सालब के फायदे दिखने में कितना समय लग सकता है सब सब की जानकारी के साथ साथ इस दवा को कभी और कितने बार लेना है इसके कुछ बुरे साईड इफ़ेक्ट है या नहीं इस सब की भी जानकारी आपको इस ही आर्टिकल में मिलने वाली है । सब से पहले आपको ये बताने चाहते है की बाजार में मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए हजारो प्रोडक्ट है पर सभी प्रोडक्ट ये सही नहीं होते है यानि की जो प्रोडक्ट्स होते है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी तकलीफ का फयदा उठा कर अपना बिज़नेस कर रहे है इसलिए आप वैसे प्रोडक्ट से सावधान जरूर रहिये ।
माजून सालब
तो अगर हम माजून सालब क्या है ये जाने तो ये एक दवा है को की यूनानी और हमारी अयोवैदिकः के साथ खास कर के मर्दो की तकलीफ दूर करने के लिए बनाई गए है । इस दवा से पावर स्टैमिना बढ़ाने में , शीघ्रपतन से बचने के लिए , नामर्दी मिटने के लिए और ऐसे ही बहुत सारे प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इस माजून सालब दवा का सेवन किया जाता है । इसके आलावा भी बहुत जरुरी जानकारी निचे दी है वो आप जरूर पढ़ लीजिये ।
सब से पहले ये देखते है की इस माजून सालब दवा को भारत में कोण निर्माण करता है तो इस दवा को ख़ास तोर से हरदर्द माजून सैलाब, रेक्स माजून सैलाब , देहलवी माजून सैलाब और नई शमा माजून सैलाब जैसे ब्रांड इस दवा को बनाते है ।
माजून सालब की संरचना – Majun Salab Composition in Hindi
इस माजून सालब को बनाने के लिए तुख्म हन्ज़ल, तुख्म गाजर, तिल सफेद मुकस्सर, तुख्म कटेली, खरातीन मुसफ्फा, वर्क नुकरा, माही रूबियान, मगज अखरोट, मगज पुंबादाना, घी और शक्कर किवाम इस सब के mishran से ये दवा बाइए जाती है । तो ये देख कर आपको ध्यान में आया होगा की इस में कोई भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव नहीं होते है ।
माजून सालब के उपयोग व फायदे | Majun Salab Uses & Benefits in Hindi
अगर हम माजून सालब के उपयोग व फायदे देखते है तो इस से आप में अगर वीर्य से जुड़ी समस्याओं के इलाज है तो आप इसका इसका सेवन कर सकते हो वो कैसे तो देख लीजिये आज कल बहुत लोगो को कम वीर्य या वीर्य के पतलेपन की प्रॉब्लम आ रही है तो ये दवा आपके वीर्य को यानि की आपके शुक्राणुओं को पोषक नुट्रिशन देता है जिस के कारण शुक्राणुओं की काउंट बढ़ती है और गुणवत्ता भी बढ़ जाती है ।
शीघ्रपतन से छुटकारा दिलाने में उपयोगी
आज के इस समय में बहुत सारे लोग शीघ्रपतन से सफर रहे है और ये दवा शीघ्रपतन के लिए बहुत सारे लोगो को फयदा पंहुचा रहा है । तो ये दवा कैसे काम करता है तो ये समज लेते है तो शीघ्रपतन ये मानसिक और वीर्य धारण करने वाली नसों की कमजोरी के कारन ये प्रॉब्लम आती है तो उसके ही उपप्या के लिए ये दवा वीर्य धारण करने वाली नसों को मजबूत बनता है और मानसिक तनाव भी दूर करने का काम करता है इस से आपको फयदा मिलता है ।
कामेच्छा में सुधार
आज के इस टेंशन , तनाव के कारण आप में हमबिस्तर होने में दिकत आती है और उम्र के साथ साथ जो हमबिस्तर होने की जो कामना होती है उसको दूर करने का कमा भी ये दवा करती है इस दवा का सेवन करने से आप में संभोग करने की इच्छा को बढ़ाने का काम करती है ।
इसके साथ साथ इस दवा का अलग अलग फयदे भी होते है जैसे की लिंग में सही से इरेक्शन करवाता है । पेनिस में रक्त का पवहा को बढ़ाने का काम करती है जिस के कारण आपके लिंग में तनाव आता है और आप जयदा समय तक हमबिस्तर हो सकते हो । अगर आपको स्वपनदोष से सफर कर रहे हो तो आप इस दवा का सेवन कर सकते हो ।
माजून सालब की खुराक – Majun Salab Dosage in Hindi
माजून सालब की खुराक ये आप की कितनी उम्र है उस पर निर्भर करता है जैसे की इस दवा का सेवन सिर्फ और सिर्फ मर्दो के लिए है ये दवा 18 साल के निचे के बचे और महिलाओ के लिए नहीं है । ये दवा का सेवन करना बहुतं ही आसान है इस को आप एक दिन में दो बार लेना होगा पर एक बात का ध्यान रखिये आपको ये दवा की मात्रा दिन में 10 ग्राम से जयदा नहीं होनी चाहिए यानि की आप दिन में 5 ग्राम का एक दोस और 5 ग्राम का दूसरा दोस कर के आप इस दवा का सेवन कर सकते हो ।
एक बात का ध्यान रखिये की अगर आपको मधुमेह , लीवर या किडनी दुर्बलता की बीमारी है तो आप इस दवा को अपने डॉक्टर की राय से ही ले ।
माजून सालब की कीमत
आप इस दवा को आप बहुत ही असनी से अपने नजदीगी मेडिकल स्टोर से भी मांगा सकते हो या फिर ये दवा ऑनलाइन स्टोर पर भी इस दवा को ले सकते हो अगर हममाजून सालब की कीमत की बता करे तो ये दवा आपको 75 से 180 के बीच में मिल जाती है ये कीमत आप कोनसे ब्रांड का लेते हो उस पर डिपेंड करती है जैसे कीहमदर्द के 60 ग्राम की कीमत 75 रूपए हैं , न्यू शमा के 125 ग्राम की कीमत 168 रूपए हैं और वैसे ही देहलवी दवाखाना के 60 ग्राम की कीमत 155 रूपए हैं।
सुचना
ये जो ऊपर जो भी लिखा है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है इसलिए आप खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये इस दवा का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले अपने मर्जी से इस दवा का सेवन मत कीजिये ।