पुलिस मुख्यालय की तरफ से 14 व 15 जुलाई को हुई कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा में पास हुए चूरू जिले के 207 अभ्यर्थियों में से 107 का बीकानेर में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयन किया गया। इसमें एक कांस्टेबल चालक पद का अभ्यर्थी भी शामिल है। चूरू के चयनित 107 अभ्यर्थियों की 27 सितंबर को पुलिस लाइन में दस्तावेज व मेडिकल जांच होगी। लिखित परीक्षा में जिले के करीब 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व नापतौल परीक्षा 15 सितंबर को बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में हुई। ांस्टेबल चालक पद की लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग में चूरू जिले का सफल रहे एक अभ्यर्थी का मापतौल व शारीरिक दक्षता में भी चयन हो गया। चयनित अभ्यर्थियों की सूची एसपी कार्यालय के बोर्ड लगाए जाने के साथ ही राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में चयनित 107 अभ्यर्थियों काे चूरू पुलिस लाइन में 27 सितंबर को सुबह सात बजे उपस्थित होना होगा। यहां पर उनके दस्तावेज, चरित्र प्रमाण पत्र की जांच व मेडिकल होगा। जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन व मेडिकल जांच के लिए अपने सभी मूल दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने, तंबाकू नहीं खाने व धूमपान नहीं करने के शपथ पत्र व हाल ही खिंचवाए गए पासपोर्ट साइज के 10 रंगीन फोटो भी साथ लाने होंगे। जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व मानदेय नहीं दिया जाएगा।