थर्मल | रिफाइनरी के पास पानीपत के अमर भवन चौक की 36 वर्षीय बीए-बीएड पास मीना शर्मा हरियाणा रोडवेज की बस चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। जबकि वह शहर में कोचिंग सेंटर भी चलाती हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देती हैं। उसके बाद भी वह ड्राइवर बन कर रोडवेज की बस चलाना चाहती हैं। मीना चाहती हैं कि समाज में प्रत्येक लड़की में आत्मविश्वास हो। बस ड्राइवर जरूरी नहीं कि पुरुष हो। महिला भी ऐसा कर सकती हैं।
सुबह हाथ में चॉक-डस्टर, शाम को स्टेयरिंग
मेरा मकसद केवल नौकरी पाना ही नहीं है। बेटियों का रुतबा बढ़ाने के लिए बस चलाना सीख रही हूं। मेरे प्रशिक्षक विनोद का कहना है कि मैंने कम समय में काफी कुछ सीख लिया है। -मीना शर्मा