बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले केबसेड़ी के हवेली थोक निवासी एक युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा एक घर के अंदर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए अमानवीय यातना देने का वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा नेता सियोराज सिंह परमार की वाल से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में आधा दर्जन युवक एक युवक को जूते चटवा रहे हैं।
आरोपी ने माफी मांगी और वीडियो को फेसबुक वाल से हटाने को कहा
वायरल वीडियो जिले के खिरा गांव का बताया जाता है। जिसमें बसेड़ी के हवेली थोक निवासी राहुल की कुछ युवक किसी मामले को लेकर बुरी तरह मारपीट रहे हैं। आरोपी युवक मुकुट गुर्जर ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर माफी मांगी है और वीडियो को फेसबुक वाल से हटाने को कहा है।