स्टेट चैंपियनशिप अंडर-17 में अमृतसर की टीम ने 4 गोल्ड जीतकर पहला स्थान हासिल किया। फोटो : भास्कर
जिले को 4 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रांज मेडल
भास्कर न्यूज | अमृतसर
पंजाब कुश्ती संस्था की तरफ से फिरोजपुर में करवाए गए स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप अंडर-17 के मुकाबलों में अमृतसर ने पहला स्थान हासिल किया है। करवाए गए। फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में हुए मुकाबलों में पंजाब खिलाड़ियों ने भाग लिया। अमृतसर की टीम ने चैंपियनशिप में दूसरे जिलों के खिलाड़ियों को मात देते हुए 4 गोल्ड मेडल जीते। 45 किलो भार में विशाल ने गोल्ड, 48 किलोग्राम में विशाल, 71 किलोभार में साहिल और 80 किलोग्राम में अमरिंदर सिंह ने गोल्ड म्रेडल जीते। खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर और 3 ब्राउंज मेडल जीते। जिले की विजेताओं अमृतसर कुश्ती संस्था के जिला प्रधान मनोहर लाल एंथोनी पहलवान व कोच सिकंदर ने बधाई दी।