दुबई. यहां के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज जीती है। इस जीत से पाकिस्तानी टीम अगले सोमवार को जारी होने वाली आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। अभी वह सातवें नंबर पर है।
🇵🇰 @kainatimtiaz16 shares her joy after Pakistan defeated West Indies in a Women’s ODI series for the first time today in Dubai! #PAKvWI pic.twitter.com/S1RfzzpOrl
— ICC (@ICC) February 11, 2019
पाकिस्तान ने 16 गेंद शेष रहते जीता मैच
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 47.3 ओवर में 159 रन पर पवेलियन लौट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 47.2 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की जीत में सिदरा, दियाना और नशारा की अहम भूमिका
पाकिस्तान की जीत में सिदरा अमीन, दियाना बेग और नशारा संधू की अहम भूमिका रही। दियाना ने 42 और नशारा ने 21 रन देकर 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं, ओपनर सिदरा ने 107 गेंद में 52 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी।