तरनतारन | थाना वैरोवाल की पुलिस ने एक भगौड़े को काबू किया है। इस बारे में एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सरबजीत सिंह निवासी मियाविंड जिसके खिलाफ थाना वैरोवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज था। वह किसी को मिलने जा रहा था। पुलिस ने हवेली पैलेस मियाविंड के पास काबू कर लिया।