बठिंडा| सिविल अस्पताल पुलिस चाैकी की ओर से पकड़ा गया बाइक चोर चौकी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसे पीछे भागे हवलदार जगसीर सिंह ने ब्लड बैंक के पास से काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अस्पताल पुलिस चौकी ने मंगलवार को गुरु की नगरी के रहने वाले राकेश कुमार नामक व्यक्ति को बाइक चोरी के आरोप में अरेस्ट किया था। सुबह 11 बजे के करीब राकेश कुमार चौकी से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसके भागते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। हवलदार जगसीर सिंह भी उसके पीछे भागा। बाइक चोर को ब्लड बैंक के पास काबू किया।