
मुख्यमंत्री जन आवास योजना में निर्माण कार्य शुरू
निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसुंधरा विहार के सामने बोराखेड़ी मार्ग के पास प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास निर्माण कार्य का सोमवार को शुभारंभ नपा अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारस पारख ने नीव खुदाई के साथ किया। अध्यक्ष पंचोली व उपायक्ष पारख ने निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। पालिका एईएन अमृत चौारी ने निर्माण कार्य के ले आउट प्लान की जानकारी दी। इस अवसर पर जेईएन एसएन सुथार, निर्माण कार्य एजेन्सी के मोहसीन खान आदि उपस्थित थे।
Rajasthan-news - rajasthankhabre.com