हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में आज हम फिर से लेकर आये है आपकी हेल्थ से जुड़ा हुआ एक अनोखा आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको cydonia vulgaris q uses in hindi की सारी जानकारी डिटेल में मिलने वाली है । आखिर cydonia vulgaris q है क्या इसका इस्तेमाल ये क्यू और कोण कर सकता है । इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट है या नहीं आपको ये दवा कहा से मिल सकती है इस सब की जानकारी के साथ साथ यही आर्टिकल में आपको बाकी के सवाल के जवाब भी यही पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल सुरु से अंत तक पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
cydonia vulgaris q है क्या | cydonia vulgaris q uses in hindi
तो चलिए अभी हम देख लेते है की cydonia vulgaris q है क्या तो आपको ये बता देते है की ये भी एक होम्योपैथिक की एक दवा है जो की बहार के यूरोपियन देश में एक सेब से मिलता जुलता एक फल होता है उस से ही ये दवा बनाए जाती है । ये एक ऎसी दवा है जो की लगभग हर कोई ये सेवन कर सकता है उसके साथ ही एक बात का ध्यान रख लीजिये ये दवा हर कोई सेवन कर सकता है पर इसकी खुराक ये अलग अलग हो सकती है इसलिए आप खुद से इस दवा का सेवन मत कीजिये ।
ये जो cydonia vulgaris q दवा है वो पुरुष यौन शक्ति, दस्त, पेचिश और जीवाणु संक्रमण आंतों के श्लेष्म की जलन जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए इस दवा का उपयोग ये खास कर के किया जाता है ।
Cydonia Vulgaris 30 CH Benefits
पेट के सम्बंदित बीमारी के लिए बहुत ही उपयोगी ये दवा है वो कैसे अभी देख लेते है अगर आपको पाचन से जुडी हुई कोई प्रॉब्लम है खास कर के पाचन किर्या ये सही से नहीं हो रही है यानि की आप जो भी खा रहे हो वो सही से पच नहीं रहा है पेट के अंदर के एसिड बन रहा है , एसिडिटी हो रही है , सीने में जलन ह रही हो या फिर , कब्ज जैसा फील हो रहा हो या फिर इस से ही रिलेटेड या फिर दस्त जैसी बीमारी भी है तो उसके लिए भी दवा बहुत ही असरदार मानी जाती है ।
सब से जयदा अगर ये cydonia vulgaris q uses in hindi दवा फेमस है तो वो है पुरुष यौन अंगों से रिलेटेड प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए ये दवा काम में आती है तो उम्र के साथ साथ ये किसी के भी अंग ये थक ही जाते है और ये पूरी तरह से नार्मल बात है उसके साथ ही युवा लडको में बचपन की कोई गलती के कारन या फिर किसी और कारन के वजह से उनको थकान आ रही है या फिर जोश की कमी या फिर स्टैमिना की कमी ऐसा फील हो रहा है तो उसके इलाज में ये cydonia vulgaris दवा काम में आती है ।
ये दवा लेने के बाद आपकी शरीर की ताकद ये बड़ा देता है , शरीर के अंदर जो मसल्स बिल्डिंग होती है उसमे भी ये दवा काम करती है , ये दवा शरीर के अंदर जो हार्मोनल असुनलता निर्माण होती है उसको भी संतुलित करने में ये दवा बहुत ही अहम काम करती है । बचपन की गलती या फिर गलत आदते होने के कारन प्राइवेट पार्ट अगर कमजोर हो जाते है वह पर खून का बहाव बढ़ा फिर से मजबूत करने में भी ये मदत करता है ।
लिंग में तनाव ये कम हो या फिर शीघ्रपतन , लिंग का आकार बढ़ाने के लिए , नाईट फॉल जैसी प्रॉब्लम का इलाज करने के लिए भी ये दवा बहुत असरसर मानी जाती है ।
Benign prostatic hyperplasia (BPH)
अक्सर मर्दो में एक उम्र होने के बाद यानि की 50 साल से जयदा उम्र होने के बाद प्रॉस्टेट की साइज ये बढ़ जाती है उसके कारन यूरिन से जुडी हुई कोई प्रॉब्लम हो सकती है जैसे की पेशाब बार बार आ सकता है , खुल कर पेशबा नहीं आ सकता है , आपको एकदम से पेशाब जाने का मन लग सकता है , इसके अलाव अगर प्रॉस्टेट में कोई संक्रमण है , और सेक्सुअल वीकनेस है तो cydonia vulgaris ये बहुत ही काम में आती है ।
cydonia vulgaris की खुराक ।Cydonia Vulgaris Q Mother Tincture Benefits | Cydonia Vulgaris 30 CH Benefits
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की हर बीमारी के लिए इसकी अलग अलग खुराक हो सकती है आपकी बीमारी क्या है , बीमारी का लेवल किस कंडीशन में है आपकी उम्र ये कितनी है और बाकि सब कुछ हेल्थ की कंडीशन को देख कर डॉक्टर आपको सही सही खुराक दे सकते है । और बात रही कॉमन जानकारी की तो मर्दो के हेल्थ से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है जैसे की नाईट फॉल की प्रॉब्लम है या फिर जोश से रिलेटेड , प्राइवेट पार्ट के रिलेटेड अगर कोई प्रॉब्लम है तो cydonia vulgaris का ही एक अलग रूप आता है उसकी 10 बुँदे ये आपको एक कप गर्म पानी में दाल कर सेवन कर लेनी है ये आपको दिन में 3 बार करना है ।
बात रही दूसरी बीमारी जैसे की पेट के सम्बंदित कोई बीमारी है तो उसके लिए 2 बून्द डायरेक्ट सुबह , 2 बून्द शाम को और 2 बून्द रात को ऐसे 3 बार सेवन कर सकते हो । तो ये थी cydonia vulgaris की खुराक के बारे में कॉमन जानकारी इस खुराक को पढ़ कर आप डायरेक्ट सेवन मत कीजिये ऐसा आपके हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है ।
Cydonia vulgaris Q price
बात रही इस Cydonia vulgaris Q price’ की ये आपको करीब 750 से 800 रूपये के करीब आपको नजदीगी मेडिकल स्टोर में मिल जाती है उसके साथ ही ये दवा आपको ऑनलाइन स्टोर में भी आसानी से आपको ये मिल जाता है ।
cydonia vulgaris काम करता भी है या नहीं ।
बहुत से लोगो की ये प्रॉब्लम भी होती है की cydonia vulgaris दवा काम नहीं करती है तो सच अभी देख लेते है तो ये दवा किसी किसी को अचे रिजल्ट देती है और किसी किसी को भी भी देती है तो इसका प्रमुख कारन ये है की एक ही दवा अलग अलग बीमारी के लिए इस्तेमाल में आती है और एक ही नाम की अलग अलग दवा आती है ।
आप जभी डॉक्टर के पास जाते हो तो डॉक्टर आपकी जांच कर लेते है , आपको पहले क्या बीमारी थी , आपकी कंडीशन क्या है और बाकि सब कुछ देख कर सलाह देते है की ये आपके लिए बेस्ट होगी या नहीं या फिर इसके साथ साथ आपको कोई और दवा भी लेनी है या फिर कोई और इलाज करना है ।
तो अंत में में दवा सच में काम करती है इसके कुछ साइड एफ्फेट नहीं है फिर भी कभी भी ऐसे ही डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसे कोई भी दवा सेवन नहीं करनी चाहिए ।
तो ये थी cydonia vulgaris q uses in hindi , cydonia vulgaris q , और इस ही रिलेटेड सब कुछ जानकारी तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में जो जानकारी दी है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी एक्स्ट्रा जानकारी के लिए ये आर्टिकल लिखा गया है तो आप ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई भी वीडियो देख कर आप खुद से कोई भी दवा सेवन मत कीजिये । डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही ये दवा ला सेवन कीजिये ।