हेलो दोस्तों आज हम फिर से लेकर आये है एक और भरपूर जानकारी से भरा हुआ आर्टिकल को लेकर तो आज के इस आर्टिकल का विषय होने वाला है खेती से करोड़पति कैसे बने जानिए Kheti se Crorepati Kaise Bane; जी हां आज कल बहुत से लोगो को ऐसे लगता है की कोई भी सिर्फ खेती से करोड़पति नहीं बन पता है अगर किसी को करोड़पति बनाना है तो आपको कुछ बड़ा ही बिज़नेस करना होता है या फिर बहुत बड़े बड़े कंपनी में बड़ी पोस्ट में ही नौकरी होगी फिर ही वो करोड़पति बन सकता है तो अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आज के इस आर्टिकल में कोई भी किसान खेती से करोड़पति कैसे बने जाता है इस सब की जानकारी आपको यही इस आर्टिकल में देखने को मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को आप सुरु से अंत तक आप पढ़ लीजिये ।
Table of Contents
खेती से करोड़पति कैसे बने
आज के इस समय में बहुत से किसान ये खेती छोड़कर कुछ और करने की तरफ जाने के लिए मन हो रहा है और आज की युवा पीढ़ी भी खेती की तरफ इतनी अचे तरिके से नहीं देखती है और किसान माँ बाप अपने बचो को किसी और फील्ड में जाने की सलाह देते है । और इसकी कारन भी आपके सामने है जैसे की सब से पहले आज कल के इस समय में वतरण में बदलाव आप आज कल कभी भी कुछ भी मौसम आ जाता है आप महाराष्ट्र की ही बात देख लीजिए जिस में आपको दिसम्बर की महीने में आपको बारिश देखने को मिल रही है । कही पर ये तूफान आ रहा है और कही पर और कुछ हो रहा है और बाकि सब कुछ तो आपको पता ही होगा ।
पर आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ जानकारी ऐसे देने वाले है कुछ ऐसे तरिके बताने वाले है जिस से आप खेती से करोड़पति कैसे बने इस सब की आपको जो भी कुछ सवाल होंगे उस सब के उतर आपको यही पर मिलने वाली है ।
1 हर्बल फार्मिंग
हर्बल फार्मिंग यानि की औषधीय पौधों की खेती ये आपको कुछ ही दिनों में खेती से करोड़पति बना सकती है तो औषधीय कुछ ऐसे गिने चुने फिल्ड में से एक है जहा पर कितनी भी दुनिया में मंडी आये या फिर कुछ भी हो जाये मेडिसन तो चाहिए होता है इसलिए आपको हमेशा कुछ ऐसे फसल की khti करनी चाहिए जिस का इस्तेमाल ये मेडिसिन बनने के लिए हो । और ये मेडिसिन ये भारत में साथ साथ विदेश में भी इस्तेमाल होती है इसलिए आप के वातावण में कोनसी फसल हो सकती है ये सब की आप पहले जानकारी देख लीजिये या फिर आप उस से उसके पहले आप इंटरनेट से जानकारी ले सकते हो और कुछ छोटे हिस्सों में टेस्टिंग कर के देख सकते हो ।
तो आपकी जानकरी के लिए बात देते है की चंद्रशूर के जो बीज होते है उसके सिर्फ एक लीटर के तेल का भाव ये 10,000 से 16,000 रुपये तक भी पहुंच जाता है तो आप जान लीजिए ये चंद्रशूर की खेती करना कितना फयदेमद हो सकता है ।
2 मसालों की खेती
भारत और मसलो को कोई भी अलग नहीं कर सकता है भारत के मसाले ये ब्रिटश काल से ही विदेश में जाते है और कुछ मसालों की फसल ऐसे भी होते है जो की छोटी जमींन में भी आपको खेती से करोड़पति बना सकती है ।
पर आपको ये बता देते है की ये आपको सच में खेती से करोड़पति बनाना है तो आपको मार्किट की जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है ऐसा नहीं है की कोई भी आँख बंद कर के मसालों की खेती करने लग जाओ तो वो सही नहीं है । आपकी वो जगह उस खेती के लिए अनुकूल है या नहीं वो देख लीजिये । उस खेती के लिए कितना पानी चाहिए , कैसा वातावण चाहिए वो देख लीजिए यानि की आप सब से पहले आपके एरिया में वो फसल लेना फयदे मद है या नहीं वो देख लीजिए ।
अगर आप कुछ फसल के नाम जानना चाहते हो तो धनिया, जीरा, हल्दी, काली मिर्च, मेथी, इलायची और ऐसे ही कुछ और मसालों की फसल है जो अगर आपने सही से किया तो आपको बहुत जयदा फयदा हो सकता है
3 मशरूम की खेती | खेती से करोड़पति कैसे बने
मशरूम की खेती से लोग आज से ही नहीं बल्कि बहुत से लोग पहले से ही आमिर हो गए है मशरूम की खेती करना ये कोई बड़ी बात नहीं है और आप भी बहुत ही आसानी से इसकी खेली कर सकते हो । आप मानोगे नहीं पर कुछ कुछ ऐसे मशरूम भी होते है जो एक छोटे से रूम में भी पैदा हो जाती है ।
कुछ कुछ मशरूम ऐसे भी होते है जो की कही पर भी उग जाते है हम महाराष्ट्र की बात करते है जिस में सफ़ेद टोपी वाले मशरूम ऐसी ही कोई भी कोने में उग जाते है कोई भी बीज बोये और उस की कीमत ये बहार बाजार में हद से जयदा होती है । इसलिए आप भी बाकि सारे फसल जैसे ही इसके बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी ले लीजिये और एक बात का ध्यान रख लीजिये की अभी तक किसने किया नहीं है इसलिए में भी भी करुगा , कुछ करने से पहले ही हार मान लेना या बहुत ही गलत है ऐसे ही मानस्किता कभी भी खेती से क्या किस से भी करोड़पति नहीं बना पाएगी ।
आपकी मन की shanti के लिए ये बात deta है की गुच्छी मशरूम की कीमत ये करीब 12,000 रूपये है और वो भी सिर्फ 1 किलो का तो आप ही देख लीजिये आप खेती से करोड़पति बन सकते हो या नहीं ।
4 फूलो की खेती | खेती से करोड़पति कैसे बने
औषधि खेती के बाद अगर सब से जरूर कोई फसल होती है धना के फसल के आलावा तो ये फूलो की खेती हो होती है जिस में फूलो की मांग के साल के हर दिन ही होती है और शादी हो , भगवान् को चढ़ाना हो , या फिर सजावट करनी हो इस सब के लिए फूलो तो चाहिए ही होते है । वैसे तो फूलो का इस्तेमाल ये सजावट के लिए ही नहीं बल्कि और कामो में जैसे की अत्तर बंनाने के लिए , कोई कोई मेडिसिन को बनाने के लिए भी होता है पर इस फूलो की खेती करने का एक ही नुकसान है ये जयदा दिन नहीं रह पते है इसलिए आपको कभी कभी जो कीमत में मिले उसमे आपको बेच देना पद सकता है ।
ये फूलो की खेती का सब से बड़ा फयदा है और वो है इस की खेती आप करीब साल में करीब 3 से 4 बार ले सकते हो आप समज रहे हो ना जितना जयदा पैदा वार उतना जयदा प्रॉफिट होने का चसा होता है ।
5 केसर की खेती
केसर की खेती का नाम अभी क्यू ले रहे है ये आपको भी प्रश्न पद गया होगा क्यू की केसर की खेती कितना प्रॉफिट दे सकता है पर आपको बता देते है की केसर की खेती ये हर कही पर भी हो सकती है तो आपको बताना चाहते है की समुद्र तल से 1500 से 2500 मीटर ऊंचाई पर जो वातवरण होता है वही पर ही ये केसर की खेती होती है इसलिए ये बहुत कम जगह पर होती है इसलिए ही ये इतनी जयदा महँगी होती है ।
6 प्याज की खेती से करोड़पति कैसे बने | खेती से करोड़पति कैसे बने
अगर आप कुछ पिछले कुछ सालो की बात करते हो ये प्याज के भाव ये बढ़ ही जा रहे है और प्याज ये एक ऐसे चीज है जहा पर करीब हर किसी के किचन में होता है वो उसके कितने भी भाव बढ़ जाये लोग तो लेंगे ही । आप खुद ही देख लीजिए कितने में आपके घर में प्याज आ रहा है तो आप उस ही हिसाब से देख लीजिये और सोच लीजिये की प्याज की खेती से करोड़पति बन सकते है या नहीं ।
7 सब्जियां उगाकर खेती से करोड़पति कैसे बने।
आप ये मान लीजिये की रोज की जिंदगी में जो भी इस्तेमाल होते है उसके भाव ये कितने भी महंगे क्यू ना हो जाये लोग तो खाने से नहीं रहने वाले है । आप पिछले ही साल की बात देख लीजिए महाराष्ट में सिर्फ धनिया से करीब 2 लाख कमाए थे और वो भी कुछ ही दिनों में तो आप ही देख लीजिये अगर सही दिमाग से खेती की जाये तो कुछ ही समय में आपको ये सब्जियां उगाकर खेती से करोड़पति बना सकती है ।
8 इलायची की खेती
इलायची किस को पसंद नहीं आती है और वो भी खास कर के इलायची की चाय तो हर किसी को पसद आती ही है । केसर की तरफ भी इलायची की खेती भी आपको कम समय में आपको करोड़पति बना सकती है और ये इलायची की खेती आपको हर साल नहीं करनी होती है जी हां आप ये आम के पेड़ की तरह भी मान सकते हो । यानि की इलायची का पौधा ये करीब 3 साल में से ही आगे के करीब 25 से 30 साल तक आसानी से पैसे दे सकती है तो सिर्फ कुछ साल की मेहनत और और आप ही नहीं बल्कि आगे की पीढ़ी को भी करोड़पति बनने के मदत मिल सकती है ।
9 . सागवान की खेती | खेती से करोड़पति कैसे बने
जैसे हर एक फील्ड में कोई ना कोई राजा होता है तो पेड़ो के बीच में सागवान ये बहुत कीमती मना जाता है पर सागवान की खेती से आप एक साल ये दो साल में करोड़पति नहीं हो सकते हो क्यू की ये पेड़ है और पेड़ को उगने के लिए समय ही लग सकता है । सागवान की लकड़ी के करीब 60 से 100 फुट तक बढ़ सकती है और इसकी लकड़ी ये बहुत ही मजबूत मणि जाती है और इसके इस्तेमाल ये करीब करीब हर जगह होता है जैसे की घर में जो लड़की का सामान होता है , बहुत बार बोट त्यार करने में इस ही लड़की कस इस्तेमाल किया जाता है ।
खेती से करोड़पति कैसे बने जानिए | Kheti se Crorepati Kaise Bane
अभी तक हमने जो भी तरिके बताये है और जो भी फसल बताये है अगर आप वो सही से करते हो तो आप कुछ ही समय में सिर्फ और सिर्फ खेती से करोड़पति बन सकते हो इसके आलावा बाकी सारे भी फैक्टर निर्भर करते हैं उसका भी आपको ध्यान देना होगा । तो सब से पहले आपको हमेशा थोड़े ही शुरुवात करना होगा क्यू ही कुछ नुकसान भी होगा तो वो जयदा बगी होगा उसके अल्वा आपको हमेशा सिर्फ एक ही फसल पर निर्भर नहीं होना चाहिए । आपको हमेशा आधुनिकरण के पास ही जाना होगा इसलिए आपको भी जयदा से जयदा मुनाफा हो सकता है ।