पतंजलि दाद की दवा | दाद को जड़ से खत्म करने की दवा | पुराने से पुराने दाद की दवा बताइए

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में तो आज हम फिर से लेकर आये है एक और अनोखी जानकारी को लेकर तो आज के इस आर्टिकल में आपको पतंजलि दाद की दवा इसकी डिटेल में जांनकारी मिलने वाली है , इसके साथ ही आखिर ये दाद को जड़ से खत्म करने की दवा किस तरह काम करती है , इसके क्या क्या फायदे होते है , उस ही तरह उसके साइड एफ्फेट क्या है , ऐसे ही बहुत लोगो के पुराने से पुराने दाद की दवा बताइए ऐसे सवाल भी होते है उस सब की भी बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी  मिलने वाली है तो आप ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ लीजिए ।

दाद क्यों और कैसे होता है | पतंजलि दाद की दवा

पतंजलि दाद की दवा , दाद को जड़ से खत्म करने की दवा उसकी जानकारी देखने से पहले सब से पहले आखिर ये दाद क्यू होते है वो देख लेते है क्यू की अगर सही से उसका कारन ही पता होगा तो ही उसका जड़ से इलाज करने के लिए उपयोग होगा । तो सब से आसान शब्दों में दाद ये गंदगी के कारन ही पैदा होता है और वो उस ही कारन की वजह से आगे फैलता रहता है । उस में भी कोई भी स्किन की बिमारी ये पसीने से होती वो सही से सुख नहीं पता है , उसकी सैफई सही से नहीं होती है अगर यही प्रोसेस काफी समय तक ऐसी ही चलती रहती है तो आगे चलकर खुजली की बिमारी हो , कोई स्किन इंफेकशन हो या फिर ये दाद की बमरी ही वो तो होगी ही ।

दाद कितने प्रकार का होता है

अभी हम देख लेते है की आखिर ये दाद कितने प्रकार का होता है और उस के क्या क्या लक्षण है और इन के अनुसार ही पतंजलि दाद की दवा हो या फिर दाद को जड़ से खत्म करने की दवा हो वो तय की जाती है । तो इसके प्रमुख 2 ही टाइप होते है जिस में एक सुखी दाद , और दूसरी गीली दाद होती है ।

जो सुखी दाद होती है वो दिखने में भी सुखी होती है और जब आप उसको खुजलाते हो तो इसके आस पास का एरिया ये लाल होने लग जाता है और ये ये बहुत ही तेजी से फैलता भी है और बॉडी के दूसरी हीस्से में भी होने का खतरा होता है इसलिए सही समय पर इसका इलाज जरुरी है ।

हमने आपको जो दूसरा टाइप बताया था वो गीली दाद तो इसमें भी कुछ जयदा फरक नहीं है ये अपने नाम की तरह गीली होती है और खुजली करने पर ये भी लाल होता है और बहुत केसेसं में इस में पस भी जमा होने लग जाता है । इसलिए वो चाहे गीली दाद हो या सुखी दाद हो समय पर सही इलाज ये जरुरी होता है ।

दाद के लक्षण | दाद को जड़ से खत्म करने की दवा

तो चलिए अभी हम देख लेते है की आखिर ये दाद के लक्षण क्या क्या होते है जिस से आप समय रहते हो इसका इलाज कर पाओ । तो ये जो दाद की बीमारी है ये बॉडी के किसी भी हिस्से पर हो सकती है ।

बॉडी के एक स्पेसिफ जगह पर तेज खुजली ही रहती और उसके साथ ही उस पार्ट पर जलन फील होता है ।

उस पार्ट की स्किन ये लाल हो जाती है या फिर स्किन के ऊपर एक थोड़ी से स्किन उखड़ी उखड़ी नजर आती है ।

प्रभावित पार्ट ये थोड़ा थोड़ा गिल आकार में देखने को अगर मिलता है और उस के अंदर के पार्ट में सफेद दाने देख जाते है ।

रात के समय ये खुजली बढ़ने लग जाती है और उसके साथ हेयर फॉल भी हो रहा है तो ये कुछ आम लक्षण है ।

उसके साथ भी अलग अलग लक्षण हो सकते है इसलिए ऐसा कुछ भी आपको होता है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर की सलाह ले लीजिये क्यू की कोई भी बिमारी की सही जानकारी ये डॉक्टर ही बता सकते है और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही आपको दवा का सेवन ये आपको करना है ।

पतंजलि दाद की दवा है कायाकल्प तेल | दाद की दवा

अगर आप पतंजलि दाद की दवा की खोज कर रहे है तो इस में सब से ऊपर कायाकल्प तेल का नाम आता है तो ये पूरी तरह से  हर्बल Oils होने के वजह से इसको पतंजलि खुजली का तेल के तोर इस नाम भी जानते है । इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद सब से पहले जो तेज खुजली पैदा होती है उसको शांत कर देता है और दाद के कारन जो जख्म पैदा होती है उसको भी कम करने में मदत करता है ।

इस पतंजलि दाद की दवा में बड़े मायनो में एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते है जिस की वजह से दाद के आलावा स्किन की बीमारी जैसी की चर्म रोग, सोरायसिस और रंजकता का इलाज होने में आपको मदत मिलती है उसके साथ है ऐसी बीमारी के ठीक होने के बाद भी जो दाग रह जाते है तो उसका इलाज भी होने में मदत मिल जाती है ।

अगर आप नेचरल दाद की दवा की खोज कर रहे हो तो आप इस कायाकल्प तेल का इस्तेमाल कर सकते हो । और बात रही इस तेल में क्या क्या सामग्री मिक्स की जाती है तो काली जिरीक, चिरायता तिल तैल, देवदरु, बहेड़ा, पनवड़ बीजो, द्रोणपुष्पी, गिलोय, बकुचिओ, उषाव, गोमूत्र, खैरछली, सत्यनासी, हल्दी, करंज बीज, इंद्रायणमूल, चंदन, नीम चली, कुटाकी, हराडी, मंजीठो, और अमला जैसे तत्व ये डाले जाते है ।

पतंजलि दाद की टेबलेट हैं दिव्य कायाकल्प वटी

तो ऊपर के हिस्से में हमने कायाकल्प तेल की जानकारी देख ली अभी हम दाद को जड़ से खत्म करने की दवा कायाकल्प वटी की जानकारी देख लेते है तो ये भी पुर तरह से नेचरल तत्व के आधार पर त्यार की गए है । ये दवा का इस्तेमाल करने से खून को डिटॉक्सीफाई करने में मदत करता है और बॉडी के अंदर जो जहरिले तत्व होते है उसको बॉडी से बहार कर देता है ।

किसी कारण के वजह से फेस पर पिम्पल, मुहांसे और ब्लैक हैड्स ये पैदा हो जाते है तो उसका इलाज भी यही दवा करता है और स्किन को हेअल्थी और ग्लोइंग बनने में भी मदत करता है ।

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है अगर आप सही से इसके खुराक लेते हो तो कुछ ही दिनों में आपको दाद ये कम होते हुए नजर आ जायेगा । 

दाद की गोली है दिव्य हरिद्रखंड टेबलेट | पुराने से पुराने दाद की दवा बताइए

आज कल का मोहोल ही ऐसा बन गया है जिस के कारन हमारे बॉडी में हानिकारक तत्व ये जमा हो जाते है जिस के वजह से दाद, खाज और खुजली जैसी बीमारी का सामना करना पद जाता है । तो ये तत्व को शरीर से बहार फेकने का काम ये दाद को जड़ से खत्म करने की दवा अचे से करती है ।

इस दवा में बाकी के दवा जैसे ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं जिस के कारन दाद से तो राहत मिल ही जाती है और उसके साथ ही खुजली, सुजन और दाद के कारण जो जलन होती है उसके इलाज के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल ये करते है ।

बात रही इस दाद को जड़ से खत्म करने की दवा में कोनसे तत्व ये मिलाये जाते है तो इस में करीब 35 से जयदा अलग लाग नेचरल तत्व मिलाकर ये दवा तैयार की है बात रही इसकी कीमत की तो ये आपको करीब 70 से 80 रूपये में आपको कही पर भी आसानी से मिल जाता है ।

दिव्य एलोवेरा जैल

अगर आप दाद की दवा में ख़ास कर के जेल की खोज कर रहे हो तो पतंजलि एलोवेरा जैल ये सब से बेस्ट दवा में से एक है । और इस दवा में बैक्टेरियल और फंगल इंफेक्शन को दूर करने में बहुत मदतगार होती है और दाद का भी इलाज इस ही दवा से आसानी से हो जाता है । इस दवा से दाद के कारण जो खुजली और जलन पैदा होती है तो उसको भी मिटाने के काम ये दवा करती है ।

पतंजलि दाद की दवा- वैकल्पिक दवाएं 

1 Terbinafine tablet
2 Patanjali aloevera juice
3 Divya Haridrakhand tablet
4 Patanjali neem vati
5 Ring guard cream
6 Patanjali giloy ghan vati
7 Patanjali arogya vati

दाद से बचने के टिप्स

सब से पहल आपको अपने आप को साफ़ रखना जरुरी है । आपको अगर जयदा पसीना आता है तो बहुत ही जयदा टाइट कपडे ये नहीं पहनने चाहियें । यही जूते के लिए भी लागु होता है । आपको पर्सनल चीजे जैसे की कपडे , टॉवेल ये भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

जानवर को हाथ लगाने के बाद आपको हमेशा अचे से अपने हाथ को साफ के लेना है जिस से अगर कुछ जंतु हुए तो वही पर मर जायेंगे । बहार  से आने के बाद आपको अपने आप को साफ़ कर लेना चाहिए ।

जिस जगह पर दाद हुए है उसका सही इलाज ये कर लीजिये उसके बाद उस पार्ट को आपको बार बार हाथ नहीं लगाना चाहिए क्यू की इस से ये तेजी से दूसरी तरफ फ़ैल सकता है । दवा का भी इस्तेमाल करने से पहले अचे से प्रभावित पार्ट को अचे से साफ़ कर लेना चाहिए फिर ही आपको दवा का इस्तेमाल करना चाहिए ।

तो ये थी पतंजलि दाद की दवा , दाद को जड़ से खत्म करने की दवा और इस ही रिलेटेड बाकी की जानकारी तो आपको बता देते है की इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ आपकी कॉमन जानकारी के लिए लिखी गए है तो आप सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का कोई और वीडियो या फिर आर्टिकल को पढ़ कर आप डायरेक्ट कोई भी दवा या फिर नुस्के का सेवन मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले डॉक्टर की सलाह ले लीजिये फिर ही दवा का सेवन कीजिये 

Leave a Comment