हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में तो अजा हम फिर से आपकी हेल्थ खास कर के महिलाओ की हेल्थ से जुड़ा हुआ आर्टिकल को लेकर और आज के इस आर्टिकल में आपको पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए इसकी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है , उसके साथ ही आपको पीरियड मिस होने के ये आठ कारण हर महिला को जानना चाहिए उसकी भी बहुत ही डिटेल में जानकारी यहाँ पर ही मिलने वाली है , इस से ही जुडी हुई जानकारी जैसे की 5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा इसकी जांनकारी और कुछ घरेलु नुस्के की भी जानकारी और बाकी के इस से जुड़े हुए सवाल के जवाब भी आपको यहाँ पर मिलने वाले है तो आप ये आर्टिकल शरू से अंत ताज सही से देख लीजिये ।
Table of Contents
पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए | पीरियड मिस होने के ये आठ कारण हर महिला को जानना चाहिए
सब से पहले पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए इसकी डायरेक्ट जानकारी देखने से पहले पीरियड्स मिस होने के कुछ कॉमन जानकारी देख लेते है तो पीरियड्स मिस होने का एक अहम कारन जो सब को पता है वो प्रेग्नेंसी पर आपने प्रेगनसि कॉन्सिव ही नहीं की है तो ये कारन नहीं हो सकता है तो उसके लावा भी जयदा मानसिक तनाव लेना , हाई इंटेंसिटी वर्कआउट यानि की हद से जयदा कसरत करने की वजह से पिट्यूटरी हार्मोन और थायराइड हार्मोन में चेंजेस होते है उसके कारण पीरियड मिस होने के चास ये बाद जाता है ।
हमारी बॉडी को एक फिक्स शेड्यूल के अनुसार काम करना पसंद होता है तो जब ये बॉडी का शेड्यूल में बदलाव आता है तो भी ये प्रॉब्लम हो सकती है , दवा का कोई साइड एफ्फेट हो सकता है , र्भनिरोधक गोलियां का सेवन करने की वजह से भी आगे के कुछ महीनो के लिए ये प्रॉब्लम को फेस करना पढ़ सकता है ।
इसके साथ ही हद से जयदा वजन और हद से कम वजन होने के कारन भी ये आपकी पीरियड के चक्र को असर कर सकती है । और सब से जरुरी कारन कारन रोजानिवृत्ति यानि की मेनोपॉज।
हमने ऊपर जो पीरियड मिस होने के ये आठ कारण हर महिला को जानना चाहिए इसको जानकारी दी है वो उसके आलावा भी और कारन हो सकते है उसकी जानकारी आपको डॉक्टर ही आपकी जांच कर के सही से बता सकते है ।
अनियमित पीरियड्स की वजह |पीरियड लाने की टेबलेट
अभी तक हमने पीरियड न आने के कारण अभी देख लिए है आर्टिकल के ऊपर के हिस्से में तो अभी हम इस ही विषय के कुछ और थोड़ी डिटेल में जानकारी देख लेते है तो हेल्थी महिलाओ के पीरियड ये करीब 21 से 35 दिन के अंदर हो जाती है और ये पूरी तरह से नार्मल है । इस में भी एक रिपोर्ट के अनुसार 87 प्रतिशत महिलाओं को इरेग्युलर पीरियड ये पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रम की वजह से होता है ।
44 प्रतिशत महिलाओं को इरेग्युलर पीरियड ये थायराइड की प्रॉब्लम होने से प्रॉब्लम आपको होती है उस के बाद पेल्विक इनफ्लामेटरी डिजीज़, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन और नॉन डिजीज के कारन भी ये प्रॉब्लम को आपको फेस करना पद सकता है ।
पीरियड मिस होने के कारण | मासिक धर्म लाने की गोली
ये पीरियड मिस होता है मतलब आखिर ये बॉडी में क्या होता है ये बता देते है तो महिलाओ की बॉडी में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन तीन सब से जरुरी हार्मोन होते हैं जो की डायरेक्टली पीरियड्स एफेक्ट करता है । जब इन हार्मोन्स का लेवल ये बिघड जाता है तो पीरियड के सायकल पर अफ़्फ़ैक्ट पढ़ ही जाता है । थायरॉयड, मधुमेह , गर्भनिरोधक गोलियों, वजन कम जयदा होना , किसी भी तरह का मानसिक तनाव के कारन ये प्रॉब्लम हो सकती है ।
Medroxyprogesterone मासिक धर्म लाने की गोली
तो अभी हम देख लेते है की पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए और इसका सेवन कैसे किया जाता है तो इस दवा का उपयोग ये अनियमित पीरियड के इलाज में किया ही जाता है उसके साथ ही योनि से रक्तस्राव होता है इसका इलाज करने के लिए भी डॉक्टर ये दवा का सेवन करने की सलाह देते है । इस दवा का सेवन करने की सलाह ये डॉक्टर जिन महिलाओ का पीरियड ये कम से कम पिछले 6 महीने से मिस हो रहे है और गर्भवती नहीं है और ऐसे ही कुछ स्पेसफी कंडीशन में डॉक्टर ये दवा का सेवन करने की सलाह देते है ।
ये जो मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन दवा है वो प्रोजेस्टिन इस दवा के क्लास में आती है जो की गर्भाशय के अस्तर के विकास को रोकता है और गर्भाशय में कुछ स्पेसिफ हार्मोस का निर्माण भी करता है ।
अभी इस दवा का सेवन कैसे करते है उसकी जानकारी देख लेते है तो ये डायरेक्ट मुँह से गोलिया सेवन की जाती है । इस दवा का खुराक ये आपकी हेल्थ की कंडीशन कैसे है , आपकी मेडिकल हिस्ट्री और बाकी की सब कुछ जानकारी देख कर इसकी खुराक ये तय की जाती है उसके आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस और कोई भी और दवा का सेवन ये कीजिये । अपनी मर्जी से ऐसे दवा का सेवन मत कीजिये ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।
इस दवा के कुछ साइड एफकेट भी आपको देखने को मिलते है जिस में चकत्ते , पित्ताशय , खुजली , सांस लेने में कठिनाई, आपके चेहरे की सूजन, होंठ, जीभ या गले जैसी तत्काल एलर्जी हो सकती है और अनिद्रा , भूख में परिवर्तन या वजन घटाने , स्तन कोमलता और निर्वहन, खोपड़ी के बालों के झड़ने, मुँहासे, चकत्ते, खुजली, स्पॉटिंग भी हो सकते है इसलिए सब कुछ पहले डॉक्टर के साथ जान लीजिये और कोई भी साइड इफेक्ट आपको फील होता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर की सलह के लीजिये ।
Primolut N मासिक धर्म लाने की गोली
ये Primolut N मासिक धर्म लाने की गोली है उसके इस्तेमाल ये पीरियड लाने के लिए भी किया जाता है उस ही तरह पीरियड में जो पेट में दर्द होता है उसके लिए और गर्भधारण से बचने के लिए भी इसका सेवन करने की सलाह ये डॉक्टर दे सकते है ।
इस दवा के जितने फायदे है उस ही तरह इस दवा के कुछ साइड एफ्फेट भी आपको देखने को मिल सकते है जिस में स्तन बढ़ना, वजन बढ़ना, माइग्रेन होना, डिप्रेशन होना, दस्त, कब्ज होना ऐसे प्रॉब्लम से गुजरना पद सकता है इसलिए डॉक्टर की उचित सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए ।
अनियमित पीरियड्स को नॉर्मल करने के घरेलू उपचार
जैसे की हमने आपको आर्टिकल की शरुवात में ही बता दिया था की हम आपको अनियमित पीरियड्स को नॉर्मल करने के घरेलू उपचार की भी जानकारी देने वाले है पर आपको ये डायरेक्ट करने से पहले आपको अपनी डॉक्टर की सलहा लेना बहुत ही जरुरी है आखिर इस कंडीशन के पीछे का रियल वजह क्या है ये पता है होना बहुत ही जरुरी है तब ह इसका इलाज हो पायेगा ।
हल्दी | पीरियड न आने के कारण और उपाय
हल्दी से हमारी बॉडी को कितना जयदा फायदा होता है ये आपको अलग से बताने की बात नहीं है , बॉडी की इम्मुनिटी बढ़ानी हो या फिर सूजन कम करनी हो , या फिर मासिक धर्म के से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो उसका इलाज हल्दी से होता हो तो अगर आप हर रात हल्दी वाला दूध ये सेवन कर लेते हो तो आपको जल्दी ही रिजल्ट ये मिलने लग जायेगा ।
अदरक
अदरक भी बहु उपयोगी है मासिक धर्म की सायकल को सही करने के लिए अगर आप अदरक का घोल ये सेवन कर सकते हो उसके लिए आपको सब से पहले रस वाला अदरक लेना होगा एक एक कप पानी में अचे से काट का पानी को अचे से उबाल लेना है । और उस पानी में आपको थोड़ा सा नमक और शहद , मिर्च डाल कर जो काढ़ा त्यार हो जायेगा वो आपको दिन में करीब 3 बार 1 महीने तक सेवन करना है ।
दालचीनी | पीरियड न आने के कारण और उपाय
वैसे तो दालचीनी का इस्तेमाल ये मसाले त्यार करने के लिए किया जाता है पर अनियमित पीरियड्स को नार्मल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल ये खास कर के किया जाता है इसलिए आपको सिर्फ दालचीनी की पाउडर को लेकर एक ग्लास दूध में सिर्फ आधे चमच दालचीनी की पाउडर अचे से मिक्स कर के सेवन कर लेना है ।
सौंफ
सौंफ का इस्तेमाल ये मुखवास के रूप में किया जाता है पर क्या आपको पता है सौंफ में एंटीस्पास्मोडिक तत्व ये पाए जाते है जिस के कारण पीरियड ये सही होने में मदत मिलती है और इतना ही नहीं फीमेल सेक्स हार्मोंस को भी लेवल में रखने का काम ये सौंफ करता है इसलिए आपको सिर्फ एक कप पानी में सौंफ रात भर के लिए रख लेना है और अगली सुबह ये पानी को छान कर के आपको सेवन कर लेना है ।
अनानास और कच्चा पपीता | पीरियड न आने के कारण और उपाय
तो सब से पहले अनानास की बात करते है तो अनियमित पीरियड्स के इलाज के लिए अनानास का उपयोग ये आज से नहीं बलकि हजारो सालो से उपयोग ये किया जाता है । क्यू की इस फल में बड़े मायनो में ब्रोमेलेन एंजाइ तत्व पाया जाता है जिस के कारन गर्भाशय की परत को नरम करता है उसके साथ ही मासिक धर्म को सही ट्रक पर लाने का काम भी करता है और उन दिनों में जो कॉमन प्रॉब्लम होती है दर्द, ऐंठन, सिरदर्द जैसी प्रॉब्लम को भी दूर करने में मदत करता है ।
अगर आप कच्चे पपीते का सेवन ये ऐसे ही करते हो या फिर दही के साथ सेवन करते हो तो आपको कुछ ही दोनी में आपको रिजल्ट ये देखने को मिल जायेगा ।
तो ये थी पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए , पीरियड मिस होने के ये आठ कारण हर महिला को जानना चाहिए इसकी जानकारी और इस ही रिलेटेड बाकी की भी जानकारी देने की कोशिश की है तो इस आर्टिकल में आपको जो भी जानकारी मिली है वो सिर्फ और सिर्फ आपकी कॉमन जानकारी के लिए ही लिखी हुई है उसके कारन आप सिर्फ ये आर्टिकल को पढ़ कर या फिर इंटरनेट का और दूसरा आर्टिकल या फिर वीडियो देख कर अपनी मर्जी से दवा या फिर नुस्के का उपयोग मत कीजिये ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए सब से पहले डॉक्टर की सलाह के लीजिये फिर ही सेवन कीजिये ।