
पत्नी की हत्या कर घर को ताला लगा भागा आरोपी पति, गले में लिपटी थी चुन्नी; नाक से बह रहा था खून
जालंधर. जालंधर में रविवार को एक महिला का उसी के पति द्वारा कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उसकी पास ही रहती एक महिला अपनी विवाहित बेटी से मिलने पहुंची। मारपीट के बारे में पहले पता होने के चलते उसे अनहोनी का शक था, सो ताला लगा देख उसने पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद अंदर लाश पड़ी मिली, जिसके गले में चुनरी बंधी हुई थी तो नाक से खून बह रहा था। सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर के सुरिंदर कुमार का परिवार यहां बस्ती पीरदाद में रहता है। पास ही उसके ससुराल वाले भी रहते हैं। रविवार को पुलिस को पता चला कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया। पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला सुनीता उर्फ गुड्डी की मां संजू देवी ने बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी को अक्सर म