
मंदिर में हत्या कर शव नदी में फेंका, खून की लकीर से पता चला
कोटड़ा (उदयपुर)। उदयपुर के कोटड़ा में बीती रात अज्ञात व्यक्ति की मंदिर में हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया। सुबह मंदिर आने पर हत्या का पता चला। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नदी से शव को निकाला। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार कोटड़ा के महादेव (पीपलेश्वर) मंदिर में पुजारी ने खून के निशान देखे। यह देख वह घबरा गया तथा ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। खून के निशान पास ही बहने वाली नदी तक गए थे। पुजारी ने इसकी सूचना जिला परिषद सदस्य कैलाश लखारा को दी।कैलाश ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर डिप्टी निरंजन चारण तथा एसएचओ देवी सिंह वहां पहुंचे। पुलिस ने आकर ग्रामीणों की सहायता से नदी में शव की आशंका में तलाश की।नदी में पानी कम होने के कारण थोड़ी ही देर में शव मिल गया।मृतक के सिर में