
बॉलिंग के दौरान डिंडा के सिर में गेंद लगी, डॉक्टरों ने कहा- हालत चिंताजनक नहीं
कोलकाता. ईडन गार्डन में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के सिर में गेंद लग गई। चोट इतनी तेज थी कि डिंडा मैदान पर ही गिर गए। उन्हें साथी खिलाड़ियों ने उठाया। डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद सीटी स्कैन के लिए डिंडा को अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि कि डिंडा की हालत चिंताजनक नहीं है।सोमवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बंगाल टीम एक टी-20 प्रैक्टिस मैच खेल रही थी। यह मैच मुस्ताक अली चैम्पियनशपि की तैयारी के लिए खेला जा रहा था। अशोक डिंडा गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी एक गेंद पर बल्लेबाज ने स्ट्रेट ड्राइव किया। वह गेंद सीधी डिंडा के सिर में लगी और वे मैदान पर ही गिर गए।रणजी के पिछले 6 सीजन से बंगाल के सबसे ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाजअशोक डिंडा बंगाल टीम के लिए पिछले 6 रणजी सीजन (2013-14 से 2018-19) में लगातार सबसे