
शादी के दिन दुल्हन के घर से निकली 7 अर्थियां; उस मंजर को याद कर बार-बार बेसुध हो रही वो, सुहाग का चूड़ा-हाथों में मेंहदी देख डॉ. ने कहा- यहीं कर लो शादी, दूल्हा बोला अभी नहीं…
प्रतापगढ़ (राजस्थान)।बिंदोली पर ट्रक चढ़ने से एमबी अस्पताल में भर्ती 21 घायलों और दुल्हन की चीख पुकार घायल दूसरे दिन मंगलवार को भी गूंजती रही। 21 वर्षीय दुल्हन रेखा अस्पताल में बेड पर बेसुध पड़ी थीं, उनके हाथों में मेंहदी और शादी का चूड़ा था। रेखा होश में आती हैं लेकिन उनकी खुशियों को जिस तरह से ट्रक ने रौंदा, यह याद आते ही वह फिर बेहोश हो जाती हैं। बेसुध हालत में ही बोली- ट्रोला यमराज बनकर आया जो खुशियों संग कई जिंदगियों को रौंद गया। मैं घोड़े पर सवार थी और बिंदोली में लोग खुशियों से झूम रहे थे। सड़क के एक ओर वाहन गुजर रहे थे। अचानक धक्का लगा और वह घोड़े से उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोटें लगीं। फिर मैं बेहोश हो गई।दादी सोढ़ी ने बताया कि वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। हादसे की याद आते ही वह बेहोश हो जाती है। मंगलवार को सात फेरे लेने वाली थी, लेकिन खुशियां म